अपराध

सिसवा में घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

 
 
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- कोठीभार थानाक्षेत्र में रविवार की रात चोरों ने परिजनों की अनुपस्थिति में घर का ताला तोड़ ढाई लाख रुपए नकदी व लाखों रुपए के जेवर को चुरा ले गए। मामले में गृहस्वामी की पत्नी ने कोठीभार पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बताते चलें कि कोठीभार थानाक्षेत्र में विगत 22 मई को बगास व्यापारी से हुई साढ़े पांच लाख रुपए की छिनैती का पर्दाफाश अभी हो भी नहीं पाया था कि सिसवा नगरपालिका के इंदिरा नगर वार्ड में चोरों ने दूसरी घटना को अंजाम दे दिया। कर्बला टोला निवासी मोहम्मदिन विगत चार साल से कुबैत रहता है। घर में उसकी पत्नी शबनम अपने दो बच्चों के साथ रहती है। शबनम के अनुसार वह 29 जून को बकरीद के दिन बच्चों के साथ अपने मायके निचलौल चली गई थी। 2 जुलाई रविवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर के अलमारी में रखा ढाई लाख रुपया नकद, एक सोने का हार, चार सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, दो मंगलसूत्र, एक जोड़ी चांदी का पायल सहित घर के जरूरी कागज़ को चोरों ने चुरा लिया। सोमवार को सुबह शबनम के घर का टूटा ताला देख मोहल्लेवासियों ने शबनम को चोरी की सूचना दी। शबनम ने घर पहुंच चोरी की सूचना पुलिस को दिया। सूचना के बाद सिसवा चौकी इंचार्ज अनघ कुमार मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। मामले में सीओ निचलौल अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि चोरी की घटना संज्ञान में है। हर पहलू पर छानबीन की जा रही है। चोर बहुत जल्द पकड़े जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश